Rakhi Sawant की Mother Jaya का Cancer Treatment, देखकर भर जाएगी आंखें | Boldsky

2021-02-24 61

While the other finalists are immersed in celebrations after exiting 'Bigg Boss 14', Rakhi Sawant's life has seen a huge storm. Rakhi Sawant's mother is currently fighting a dangerous disease like cancer. Rakhi Sawant has shared two pictures of her mother. The pain of his ailing mother is clearly seen in these pictures. Rakhi Sawant shared these pictures of her mother and wrote, "Please pray for my mother, she is undergoing treatment for cancer." It is reported that Rakhi's mother Jaya has a very large tumor in her gallbladder.

जहां इस वक्त 'बिग बॉस 14' से बाहर निकलने के बाद अन्य फाइनलिस्ट जश्न में डूबे हैं, वहीं राखी सावंत की लाइफ में बहुत बड़ा तूफान आया है। राखी सावंत की मां इस वक्त कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रही हैं। राखी सावंत ने अपनी मां की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनकी बीमार मां का दर्द साफ नजर आ रहा है। राखी सावंत ने मां की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'प्लीज़ मेरी मां के लिए प्रार्थना कीजिए, उनका कैंसर का इलाज चल रहा है।' बताया गया है कि राखी की मां जया के गॉलब्लैडर में काफी बड़ा ट्यूमर है।बता दें कि राखी की मां का इस वक्त कीमोथेरपी चल रहा है। बता दें कि राखी सावंत 'बिग बॉस 14' के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक थीं, लेकिन जब 14 लाख लेकर इस शो से बाहर आने का ऑफर आया तो उन्होंने झट से इसे स्वीकार कर लिया। राखी ने इस प्राइज़ मनी को लेने के बाद सलमान खान से कहा भी था कि इन पैसों का इस्तेमाल वह मां के इलाज में करेंगी। शो के बाद निक्की तंबोली ने भी कहा था कि उन्हें उन 14 लाख रुपयों को मिस करने का अफसोस नहीं क्योंकि इन पैसों की जरूरत राखी सावंत को ज्यादा है।

#RakhiSawantMotherCancerTreatment

Videos similaires